शाजापुरः बस-ट्रॉले की टक्कर में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत पांच की मौत व 13 घायल


हादसे का शिकार हुई बस माधवगढ़ (जालौन, उत्तर प्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी और सभी मृतक यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।


DeshGaon
उज्जैन Published On :
bus accident maksi

शाजापुर। शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 3 बजे एक बस व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई जबकि मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में घायल 13 लोगों को उज्जैन लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस माधवगढ़ (जालौन, उत्तर प्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी और सभी मृतक यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हादसे में मौके पर ही जान गंवाने वालों में दो महिलाएं एक ही परिवार की थीं जो शादी में शामिल होने गुजरात के अहमदाबाद जा रही थीं। दोनों बस में आगे की सीट पर बैठी हुई थीं।

घटनास्थल पर शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल, एसपी यशपाल सिंह राजपूत आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बारीकी से घटनास्थल देखा और मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी भी ली।

एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि हमारी टीम मौके पर मौजूद है और दुर्घटना के कारणों और स्थितियों की जांच की जा रही है। वहीं कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि घटनास्थल 3 जिलों की सीमाओं पर है, क्षेत्र शाजापुर जिले का है और राजस्व सीमा देवास और उज्जैन जिले की है। हमने दोनों जिले के कलेक्टर से चर्चा की है।

मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि

हादसे की सूचना सुबह करीब 5 बजे मिली थी। मौके पर जाने पर देखा तो शारदा ट्रेवल्स की बस UP75AT4799 ट्रॉले में घुसी हुई थी और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। कुछ घायल बाहर सड़क पर पड़े थे जबकि ज्यादातर बस के अंदर थे। कुछ यात्री उन्हें बाहर निकाल रहे, तो कुछ अपना सामान समेट रहे थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में राम जानकी, मीरा समेत तीन महिलाएं हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश के गोरा भूपका का रहने वाला प्रजापति परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए अहमदाबाद जा रहा था। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी। इस कारण वह बस को नियंत्रित नहीं रख पाया और हादसा हो गया।

मृतकों के नाम –

1. मीराबाई पति गणेश प्रसाद प्रजापत उम्र 45 साल निवासी गोरा भूपका थाना गोहन जिला जालौन, यूपी
2. रामजानकी पति परमात्मा शरण उम्र 40 साल निवासी गोराभुप्का थाना गोहन जिला जालौन, यूपी
3. राधा पिता रामकिलोनी उम्र 18 साल निवासी पुशमारा जिला जालौन, यूपी
4. सुमित्रा पति रामकिलोनी उम्र 50 साल निवासी पुशमारा जिला जालौन, यूपी
5. लाल सिंह पिता सुबेदार चौहान उम्र 70 साल निवासी चिरोहिली जिला उरैया, यूपी

ये यात्री हुए घायल –

संदीप (25)
अमित (28)
परमात्मा (50)
नीरू (22)
कौशल्या (38)
शीला (32)
पुष्पा देवी(40)
अंजलि (13)
काजल (16)
गोपाल (25)
केदार सिंह (34)
गोपाल पोरवाल (30)
राम किलोनी (51)


Related





Exit mobile version