मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घट्टिया से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी।
पैसों को लेकर विवाद, फिर चली गोली
मंगल मालवीय का गांव में किराना दुकान है, जिसे उनका बेटा अरविंद संभालता था। सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे पिता-पुत्र में पैसों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर मंगल मालवीय ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से बेटे पर गोली चला दी।
पहली गोली अरविंद के सिर में लगी, जबकि दूसरी गोली छाती में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इलाके में हड़कंप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अरविंद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंगल मालवीय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बंदूक भी जब्त कर ली है।
परिवार और गांव में शोक की लहर
मृतक अरविंद शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
एसपी पल्लवी शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा,
“किराना दुकान के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। इसी में मंगल मालवीय ने अपने बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
20 साल से अलग रहते थे विधायक के भाई
मंगल मालवीय घट्टिया से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं। हालांकि, वह पिछले 20 वर्षों से अलग रह रहे थे और अपने परिवार के साथ गांव में ही किराना दुकान चलाते थे।