उज्जैन। उज्जैन शहर के तीन थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह से शाम तक महज 10 के भीतर 7 मजदूरों की मौत हो गई। सभी मजदूर शराब के आदी थे और कहारवाड़ी क्षेत्र से सस्ती झिंझर (पोटली) शराब खरीदकर पीते थे। आशंका जताई जा रही है कि सस्ती शराब के अत्यधिक सेवन से इनकी तबीयत बिगड़ी जो बाद में इनके मौत का कारण बनी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा होगा।
जानकारी के मुताबिक, सुबह 7 बजे शहर के छत्री चौक सराय के फुटपाथ पर अचेत अवस्था में दो मजदूर दिखाई देने पर काम की तलाश में यहां प्रतिदिन पहुंचे अन्य मजदूरों को लगा कि दोनों सो रहे हैं। इन्हें जगाने की कोशिश भी की, लेकिन दोनों ने कोई हरकत नहीं की। थोड़ी देर में यहां भीड़ जमा हो गई। भीड़ जमा होने की सूचना मिलने पर खाराकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यहां से थोड़ी दूरी पर ही दो अन्य मजदूर भी अचेत अवस्था में मिले। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसआई निरंजन शर्मा के अनुसार मृतकों में एक का नाम विजय उर्फ कृष्णा (41) निवासी नागदा तथा दूसरा ग्राम पिपलौदा बागला निवासी शंकरलाल (40) है। शंकर सैलून पर काम करता था। साथी मजदूरों ने बताया कि दोनों ही रोजाना शराब पीते थे। अचेत अवस्था में मिले दो अन्य मजदूर बबलू (40) निवासी दानी गेट और बद्रीलाल (65) निवासी छत्री चौक सराय ने उपचार के दौरान पुलिस को दिए बयान में बताया के उन्होंने झिंझर पी थी। जिसके बाद से उनके पेट में काफी दर्द होने लगा। शाम को बबलू और बद्रीलाल की भी मौत हो गई।
इधर शाम 7 बजे कोतवाली क्षेत्र में माधव गोशाला के समीप दिनेश जोशी (45) निवासी अंकपात मार्ग की लाश मिली। यह मजदूरी नहीं मिलने पर भीख भी मांगता था। जांच अधिकारी एएसआई चंद्रभान सिंह ने बताया मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन दिनेश भी सराय में जाता था। शाम को ही महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमबाग निवासी पीर शाह (45) की अस्पताल में मौत हो गई।
पीर शाह छत्री चौक पर ठेला लगाता था, जिसे परिजनों ने सुबह अस्पताल में भर्ती किया था। वह शराब पीने का आदी था। इसी तरह छत्री चौक की पार्किंग से एक 85 वर्षीय वृद्ध की लाश मिली है। आशंका है कि इसकी भी मौत झिंझर से हुई है। फिलहाल बुजुर्ग की पहचान नहीं हुई है। सीएसपी रजनीश कश्यप ने बताया कि फुटपाथ पर रहने वाले कुछ मजदूर बीमारी से भी थे। डॉक्टरों से अभी स्पष्ट ओपिनियन नहीं आया है।
गोपाल मंदिर क्षेत्र में नशे में धुत्त मिला निनौरा निवासी मजदूर बोला कि सराय के अधिकांश मजदूर पोटली (झिंझर) पीते हैं। जो कहारवाड़ी से लेकर आते हैं, कहारवाड़ी में शंकर और बेबी नाम की महिला पोटली बेचती है। 20, 30 और 50 रुपए की पोटली भी मिलती है। वैन में रखकर भी एक व्यक्ति यहां शराब बेचता है।