सीधी में बोलेरो पर गिरा ट्रक, दो बच्चों समेत सात की मौत व दो गंभीर


हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक गड्ढे में फंस गया था जिसके बाद बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पर पलट गया।


DeshGaon
घर की बात Published On :
sidhi truck overturned on bolero

सीधी। सीधी जिले में सीधी-टिकरी मार्ग पर बरम बाबा डोल के पास गुरुवार की सुबह एक ट्रक पलटकर बोलेरो वाहन पर गिर गया जिससे सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं।

हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक गड्ढे में फंस गया था जिसके बाद बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पर पलट गया।

हादसे में घायल शख्स ने जानकारी दी कि सभी यादव परिवार की बारात में सिरसी से कुंदोर कुशमी गए थे। बोलेरो में आठ लोग सवार होकर शादी से लौट रहे थे। रास्ते में नाश्ता करने के लिए रुके ही थे कि सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक पलट गया।

ट्रक के पलटते ही बोलेरो जमीन में चिपक गई। गाड़ी में बैठे छह लोगों ने दम तोड़ दिया। एक स्कूटी चालक भी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र सिंह का कहना है कि दुर्घटना सुबह साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच सीधी-टिकरी मार्ग पर डोल गांव के पास हुई। डंपर-ट्रक पहले एसयूवी से टकराया और बाद में उस पर पलट गया, जिससे सात लोगों की जान चली गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। राहत बचाव कार्य जारी है।


Related





Exit mobile version