सीहोरः गंगा दशहरा पर नर्मदा नदी में स्‍नान करने पहुंचीं तीन बहनें डूबीं, एक की मौत

एक परिवार की तीन युवतियां गहरे पानी में डूब गईं जिनमें से एक की मौत हो गई व दूसरी युवती को गंभीर अवस्था में नर्मदापुरम रेफर किया गया है।

drowned in narmada river

सीहोर। गंगा दशहरा पर नर्मदा नदी में स्नान कर पुण्य पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग विभिन्न घाटों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन इस दौरान छोटी सी चूक कई बड़ी दुर्घटनाओं की वजह बन जाती है।

सीहोर के आंवलीघाट पर गंगा दशहरा के मौके पर रायसेन जिले के मानपुर से स्नान करने आए एक परिवार की तीन युवतियां गहरे पानी में डूब गईं जिनमें से एक की मौत हो गई व दूसरी युवती को गंभीर अवस्था में नर्मदापुरम रेफर किया गया है। वहीं, तीसरी युवती की हालत सामान्‍य बताई जा रही है।

स्थानीय रेहटी थाना पुलिस ने युवती के नदी में डबने की वजह से हुई मौत के मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है।

बता दें कि नर्मदा नदी में फिलहाल ज्यादा गहरा पानी नहीं हैं, लेकिन नर्मदा नदी में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन के कारण अब लगातार हादसे हो रहे हैं।

रेत माफियाओं ने नर्मदा नदी को छलनी करते हुए इसमें बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए हैं जिनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं। जहाजपुर में तीन युवकों के डूबने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब आंवलीघाट नर्मदा घाट पर हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, गंगा दशहरा के मौके पर रायसेन जिले के मानपुर गांव से नंदकिशोर लोधी अपने परिवार के साथ नर्मदा स्नान करने आए थे। वे सुबह अपने गांव से आंवलीघाट पहुंचे थे और उनके साथ में उनके छोटे भाई का परिवार भी था।

नर्मदा नदी में स्नान के दौरान परिवार की तीन युवतियां सलोनी (15 वर्ष) पिता नंदकिशोर लोधी, सिमरन (12 वर्ष) पिता नंदकिशोर लोधी व रागिनी (16 वर्ष) एकसाथ स्नान करने के लिए नदी में उतरीं और तीनों गहरे पानी में चली गईं।

तीनों को डूबता देखकर वहां पर हड़कंप मच गया जिसके बाद लोगों की मदद से सलोनी व रागिनी को तो बचा लिया गया, लेकिन सिमरन की डूबने से मौत हो गई।

घटना के बाद तीनों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से सलोनी को गंभीर हालत में नर्मदापुरम रेफर किया गया है जबकि रागिनी की हालत सामान्‍य बताई जा रही है।

First Published on: May 30, 2023 11:53 AM