शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सौंता में शुक्रवार की दोपहर सीधी जिले से रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने आई तीन बच्चियों की झापर नदी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में 14 वर्षीय आरती पाल पिता राजू पाल निवासी ग्राम सौंता, आठ वर्षीय पारुल उर्फ शानू व 12 वर्षीय पलक पाल निवासी सिलवार थाना जोगी जिला सीधी शामिल हैं।
ये सभी बच्चियां अपने मामा राजू पाल के यहां ग्राम सौंता एक कार्यक्रम मे शामिल होने आई थीं और नहाने के लिए नदी पर गईं हुईं थीं। इस हादसे के बाद गांव में सनसनी के साथ-साथ शोक की लहर फैल गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम सौंता निवासी राजू पाल के घर मे पारिवारिक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने गांव समेत अन्य जगह से रिश्तेदार आए हुए थे।
शुक्रवार दोपहर राजू पाल की 14 वर्षीय पुत्री आरती के साथ राजू पाल की भांजी पलक व पारुल समेत दो अन्य बच्चियां घर से कुछ ही दूर स्थित झापर नदी में नहाने गई थीं।
नहाने के दौरान ही आरती व उसकी दोनों फुफेरी बहनें पारुल व पलक नदी में डूब गई और उन्हें बचाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक बच्चियों के साथ में नदी गई दो अन्य बच्चियां हादसा होने के बाद डरकर वहां से भागते हुए घर आईं और इसकी जानकारी परिजनों को दी।
खबर मिलते ही गांव के रहवासी नरेंद्र व वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने नदी से बच्चियों को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों बच्चियों की सांसें थम चुकी थीं।
बच्चियों के नदी में डूबने की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा जिसके बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया।