59वीं पश्चिमी अंतरजिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता: पुलिस अधीक्षक ने विजेताओं को दिए पदक


कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक के साथ जिले रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई, साइबर सेल प्रभारी दिनेश शर्मा सहित शहर एवं जिले के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।


DeshGaon
घर की बात Published On :
police sports meet 2023

धार। पुलिस लाइन में आयोजित 59वीं जोनल पुलिस स्पोर्ट्स मीट के पांच दिवसीय खेल आयोजन का बुधवार को समापन किया गया। बुरहानपुर की सूबेदार राधा यादव तथा पीटीसी इंदौर की रेशमा गौड़ के साथ पुरुष वर्ग से व्यक्तिगत चैंपियन जिला देवास के सोहन रहे।

सभी खेलो में टीम चैंपियन जिला इंदौर और ओवरऑल चैंपियन जिला इंदौर को घोषित किया गया। उक्त सभी अतिथियों का पुलिस विभाग की अनुशासित परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।

अतिथियों को अश्वारोही दल द्वारा समारोह मंच तक लाया गया, पुलिस बैंड द्वारा स्वागत धुन बजाकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की गई। इस दौरान इंदौर तथा उज्जैन जोन की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी गई।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने इस खेल के समापन आयोजन की महत्ता के साथ जिला धार पुलिस को अभूतपूर्व आयोजन के लिए जिले के अति पुलिस अधीक्षक देंवेंद्र पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र धुर्वे, रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्‍म विश्नोई तथा उनकी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी।

आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि द्वारा खेल आयोजन के समापन का उद्घोष करते ही, खेल परिसर में आकर्षक आतिशबाजी कर आयोजन की भव्यता को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान पुलिस की दो टीमों के बीच रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भव्य समारोह में खेल की अलग-अलग कुल 30 खेल विधा की प्रतियोगिता में स्वर्ण 70, रजत 70, कांस्य 70 पदक विजेता खिलाड़ियों को अलंकृत किया गया। पूरे समारोह में उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

सम्पूर्ण प्रतियोगिता में प्राप्त परिणामों के आधार पर महिला वर्ग से व्यक्तिगत चैंपियन संयुक्त रूप से बुरहानपुर की सूबेदार राधा यादव तथा पीटीसी इंदौर की रेशमा गौड़, पुरुष वर्ग से व्यक्तिगत चैंपियन जिला देवास के सोहन, सभी खेलो में टीम चैंपियन जिला इंदौर, ओवरऑल चैंपियन जिला इंदौर को घोषित किया गया।

इसके बाद सूबेदार मयूरी जोक ने सफल आयोजन के पश्चात खेल ध्वज को परंपरा अनुसार, पूर्ण सम्मान सहित मुख्य अतिथि के माध्यम से आगामी खेल आयोजन के लिए। कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक के साथ जिले रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई, साइबर सेल प्रभारी दिनेश शर्मा सहित शहर एवं जिले के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया। खेल शुभारंभ तथा समापन समारोह में डॉ. ऋषि तिवारी पुलिस अस्पताल धार, खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य, इंदौर से इस्माइल अंसारी, शिव चौहान, हमीदुल्लाह शेख तथा फोटो वीडियो ग्राफर राकी मक्कड़ का सराहनीय योगदान रहा।


Related





Exit mobile version