शिवपुरी: 4 लाख रुपए रिश्वत ली, फिर भी दर्ज कर दिया देशद्रोह का केस, 5 पुलिसवाले निलंबित


पुलिस ने दोनों वाहनों की चाबी छीन ली। एक पत्रकार ने जेब से 500 रुपए के पुराने नोटों की गड्‌डी निकाली और पुलिस वालों से कहा कि इनको लगा दो। इसके बाद थाने में देशद्रोह का केस लगाने की बात कहकर 2-2 लाख रुपए मांगे गए। 4 लाख रुपए लेने के बाद भी केस दर्ज कर लिया।


DeshGaon
घर की बात Published On :
सांकेतिक फोटो


शिवपुरी के करैरा थाने के एसआई, एएसआई और तीन आरक्षकों को शुक्रवार को एसपी राजेश सिंह चंदेल ने निलंबित कर दिया गया है।यह निलंबन एसपी ने  तीन लोगों की शिकायत पर किया जिनसे पुलिसकर्मियों ने रिश्वत भी ली और उसके बाद उन पर देशद्रोह का केस भी दर्ज कर दिया। 

खबर के मुताबिक, ललितपुर निवासी सुभाषचंद्र यादव व यशवंत सिंह ठाकुर और झांसी के नितेंद्र राय ने ऑडियो रिकार्डिंग के साथ शिकायत की थी कि वे 24 नवंबर की शाम कार से शिवपुरी की तरफ से वापस जा रहे थे। करैरा बायपास पर एसआई आदित्य प्रताप सिंह, एएसआई नरेंद्र सिंह यादव, आरक्षक अमित यादव, अनिल यादव, देवेश तोमर और दाे कथित पत्रकार मौजूद थे।

पुलिस ने दोनों वाहनों की चाबी छीन ली। एक पत्रकार ने जेब से 500 रुपए के पुराने नोटों की गड्‌डी निकाली और पुलिस वालों से कहा कि इनको लगा दो। इसके बाद थाने में देशद्रोह का केस लगाने की बात कहकर 2-2 लाख रुपए मांगे गए। 4 लाख रुपए लेने के बाद भी केस दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार सुभाषचंद्र यादव निवासी ललितपुर, यशवंत सिंह ठाकुर निवासी ताहबेहट ललितपुर और नितेंद्र राय निवासी झांसी ने आईजी और एसपी शिवपुरी से ऑडियो रिकार्डिंग के साथ लिखित शिकायत की थी। सुभाषचंद्र यादव का कहना है कि वे 24 नवंबर की शाम 5 बजे करैरा बायपास कॉलेज चौराहे पर अपने साथी यशवंत सिंह ठाकुर के साथ अपनी स्कॉर्पियो से शिवपुरी की तरफ से वापस जा रहे थे। चौराहे पर पुलिस के एसआई आदित्य प्रताप सिंह, एएसआई नरेंद्र सिंह यादव, आरक्षक अमित यादव, अनिल यादव, आरक्षक देवेश तोमर और दो कथित पत्रकार मौजूद थे। पुलिस ने चेकिंग के लिए कागज मांगे।

दस्तावेज की फोटो कॉपी होने पर पुलिस वाले गाली गलौज करने लगे। यादव के अनुसार, पुलिस ने उनसे चाबी छीन ली। वहां मौजूद दो पत्रकार में से एक ने अपनी जेब से प्रचलन से बाहर हो चुके पुराने नोटों की गड्‌डी निकाली और पुलिस वालों को दी। उसमें 500 रुपए के पुराने नोट (कुल 49 हजार रुपए) थे। इसके बाद पुलिस गाड़ियाें के साथ हमें पकड़कर थाने ले आई। थाने में देशद्रोह का केस लगाने की बात कहकर 2-2 लाख रुपए मांगे। 2-2 लाख के मान से 4 लाख रुपए ले लेने के बाद भी केस दर्ज कर दिया। एसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।


Related





Exit mobile version