उमरियाः मोबाइल चार्जिंग करते समय पॉवर बैंक के फटने से युवक की मौत, गांव में दहशत


मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरौड़ गांव में मोबाइल चार्जिंग के दौरान पॉवर बैंक में धमाका होने के कारण उसे इस्तेमाल कर रहे युवक की मौत हो गई।


DeshGaon
शहडोल Published On :
power-bank-explosion

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरौड़ गांव में मोबाइल चार्जिंग के दौरान पॉवर बैंक में धमाका होने के कारण उसे इस्तेमाल कर रहे युवक की मौत हो गई।

गांव में अचानक हुए इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में मोबाइल और पॉवर बैंक की गुणवत्ता को लेकर भय फैल गया है

गांववालों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह छपरौड़ गांव निवासी रामसाहिल पाल पिता राम भवन पाल मोबाइल चार्जिंग के लिए पॉवर बैंक का इस्तेमाल कर रहा था जिसमें अचानक ब्लास्ट हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक रामसाहिल हाथ में रखकर ही पॉवर बैंक से मोबाइल चार्ज कर रहा था, तभी यह धमाका हो गया।

हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि रामसाहिल मोबाइल का उपयोग काफी देर से कर रहा था जिसके कारण ही मोबाइल और पॉवर बैंक गरम हो गया था।

हीं बैटरी लीक होने के कारण भी इसके गरम होकर फटने की बात कही जा रही है।

फिलहाल युवक के परिजन अभी यह नहीं बता पाए हैं कि मोबाइल व पॉवर बैंक किस कंपनी का था।

पुलिस ने मोबाइल व पॉवर बैंक के टुकड़े जब्त कर लिये हैं और जांच शुरू कर दी है।


Related





Exit mobile version