अमरकंटक के नर्मदा कुंड में श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने की मिली अनुमति


श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के खोले जाने के बाद अब नर्मदा कुंड को भी नगर परिषद ने प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद खोल दिया गया है। अमरकंटक नर्मदा माता मंदिर के समीप कोटि तीर्थ नर्मदा कुंड स्थल है, जहां उद्गम स्थल से पवित्र नर्मदा की धार पहुंचकर एकत्र होती है और इस स्थान पर नर्मदा जल का भराव बना रहता है।



शहडोल Published On :
amarkantak narmada kund

अनूपपुर। कोरोना लॉकडाउन के कारण अमरकंटक स्थित नर्मदा मंदिर और नर्मदा उद्गम स्थल कोटि तीर्थ पर श्रद्धालुओं के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के खोले जाने के बाद अब नर्मदा कुंड को भी नगर परिषद ने प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद खोल दिया गया है।

अमरकंटक नर्मदा माता मंदिर के समीप कोटि तीर्थ नर्मदा कुंड स्थल है, जहां उद्गम स्थल से पवित्र नर्मदा की धार पहुंचकर एकत्र होती है और इस स्थान पर नर्मदा जल का भराव बना रहता है।

यहीं पर अमरकंटक मां नर्मदा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु दर्शन के पूर्व नर्मदा कुंड में स्नान करते डुबकी लगाते हैं।

मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरोना लॉकडाउन के कारण जिला प्रशासन ने नर्मदा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था और संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए नर्मदा कुंड में स्नान हेतु रोक लगा दी थी।

लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मंदिर खोले जाने के निर्देश उपरांत कोविड नियमों के तहत नर्मदा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल तो दिया गया था, लेकिन कुंड पर स्नान की अनुमति नहीं दी गई थी।

कुंड में स्नान करने के सात माह के प्रतिबंध के बाद प्रशासनिक अनुमति के बाद नगर परिषद अमरकंटक ने इस स्थान पर लगे ताले को खोल दिया है।

अब अमरकंटक आने वाले श्रद्धालु नर्मदा कुंड में डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं।


Related





Exit mobile version