शिवराज सरकार की मंत्री ने ही खोली पोल, कन्यादान योजना में बांटे जा रहे नकली जेवर


सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इस तरह से नकली जेवर दिए जाने व मंत्री द्वारा इस फर्जीवाड़े को पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद शिवराज सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।


DeshGaon
वीडियो Published On :
fake jewellery in mp cm kanyadan yojana

उमरिया। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसे शिवराज सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने ही खुद पकड़ा है और इस फर्जीवाड़े की पोल खोल कर रख दी है कि वैवाहिक जोड़ों को बांटे जा रहे अधिकतर जेवर नकली हैं।

उमरिया ज़िले के मानपुर नगर पंचायत में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 86 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शिवराज सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह भी मौके पर मौजूद थीं।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद नवविवाहित जोड़ों को आभूषण बांटे जाने थे, लेकिन जैसे ही मीना सिंह ने इन आभूषणों को देखा तो भौंचक्क रह गईं।

उनकी इस हैरानगी की वजह यह थी कि इन नवविवाहित जोड़ों को बांटे जाने वाले अधिकतर आभूषण नकली थे। इससे नाराज होकर मंत्री मीना सिंह ने मंच पर ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने अपनी ही सरकार के कार्यकाल में हो रहे कन्यादान योजना में किए जा रहे फर्जीवाड़े की पोल भी दुनिया के सामने खोल दी।

प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने मंच से समारोह में आए जोड़ों को बताया कि अधिकतर जेवर नकली हैं। जो आभूषण बांटे जाने थे, बाज़ार में उनकी कीमत 12950 रुपये है, लेकिन इन जेवरों की बाजार में पांच हजार भी कीमत नहीं है।

इसके बाद मंत्री ने जोड़ों से कहा कि वह आभूषण के बदले राशि ले लें जिस पर समारोह में मौजूद जोड़ों ने भी सहमति जताई।इसके बाद जोड़ों का पंजीयन कर उन्हें जेवर की जगह राशि आवंटित करने के निर्देश दे दिए गए।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इस तरह से नकली जेवर दिए जाने व मंत्री द्वारा इस फर्जीवाड़े को पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद शिवराज सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।


Related





Exit mobile version