कार में घुसे चूहे को बाहर भगाने के चक्कर में पलट गई कार, तीन घायल व एक बच्चे की मौत


घुनघुटी के पास शुभम ढाबे के नजदीक अचानक एक कार के अनियंत्रित होकर पलटने के कारण उसमें सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसमें से नौ साल के एक बच्चे की जिला अस्पताल शहडोल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।


DeshGaon
शहडोल Published On :
ghunghuti car accident

शहडोल। उमरिया जिले के घुनघुटी के पास शुभम ढाबे के नजदीक अचानक एक कार के अनियंत्रित होकर पलटने के कारण उसमें सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसमें से नौ साल के एक बच्चे की जिला अस्पताल शहडोल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, रुपेश अग्रवाल (50 वर्ष) पुत्र रणजीत अग्रवाल निवासी चंदिया अपने बेटे राघव अग्रवाल 17, राम अग्रवाल 9 तथा अपनी पत्नी आशा अग्रवाल 45 वर्ष के साथ कार में सवार होकर जैतहरी की ओर जा रहे थे। सुबह 10:30 बजे के लगभग कार की स्टेयरिंग अनियंत्रित हो जाने से कार पलट गई।

रूपेश खुद कार ड्राइव कर रहे थे। अचानक कार में पहले से मौजूद एक चूहा अचानक स्टेयरिंग के पास आ गया जिसे हटाने के चक्कर में कार चला रहे रूपेश ने हाथ मारा और अचानक सिर नीचे किया तभी स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया और कार हिचकोले खाकर पलट गई।

सभी घायलों को जिला अस्पताल शहडोल लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसमें नौ वर्षीय राम उर्फ रुद्राक्ष अग्रवाल की डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के स्वजनों को बुलाकर पंचनामा तैयार किया जा रहा है।

अचानक हुई इस घटना से मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल चौकी का स्टाफ पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गया है।


Related





Exit mobile version