शहडोल मेडिकल कॉलेज में हफ्तेभर के अंदर इलाज के दौरान 12 कोरोना संक्रमितों की मौत


शहडोल मेडिकल कॉलेज में कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर जिम्मेदार अधिकारी बात करने से परहेज कर रहे हैं। कोरोना से हो रही मौतों पर इधर-उधर से जानकारी मिलती है, लेकिन जिम्मेदार कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं।


DeshGaon
शहडोल Published On :
shahdol-corona-deaths
Photo Courtsey_NaiDunia


शहडोल। शहडोल जिले में बीते कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा प्रतिदिन 100 के आसपास पहुंच रहे हैं। इसके बाद भी लोग बेवजह घर से निकलने में अपनी होशियारी समझ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बीते एक सप्ताह के अंदर अब तक 12 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।

सोमवार तक 88,248 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है। सोमवार को जिले में 344 सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें 85 सैंपल पॉजिटिव तथा 12 सैंपल रिपीट एवं रिजेक्ट किए गए।

सोमवार तक 88248 लोगों का अभी तक सैंपल लिया गया जिनमें 3898 पॉजिटिव केस मिले हैं। अभी तक 3282 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना से जूझते हुए मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक 45 वर्षीय व्यक्ति और एक 15 वर्षीय बालिका की मौत हो जाने की जानकारी मिली है। इन दोनों का अंतिम संस्कार कोविड-19 के काम में लगे नगरपालिका के कर्मचारियों ने शांतिवन में किया।

शहडोल मेडिकल कॉलेज में कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर जिम्मेदार अधिकारी बात करने से परहेज कर रहे हैं। कोरोना से हो रही मौतों पर इधर-उधर से जानकारी मिलती है, लेकिन जिम्मेदार कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं।


Related





Exit mobile version