प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश कारण का शनिवार को निधन हो गया। वे बीते काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें एयर एंबुलेंस के माध्यम से मुंबई भर्ती कराया गया था। पर इलाज के दौरान ही कल उनका निधन हो गया।
कैलाश, बीजेपी नेता और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता थे. विश्वास शिवराज सरकार में चिकित्सा मंत्री हैं।
हम सभी के जनप्रिय नेता आदरणीय श्री कैलाश सारंग बाबूजी की पार्थिव देह मुंबई से विशेष विमान के जरिए भोपाल पहुंच चुकी है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने खुद एअरपोर्ट पहुंच कर बाबूजी की पार्थिव देह को कंधा दिया।
ॐ शांति ॐ@ChouhanShivraj @vdsharmabjp@BJP4India pic.twitter.com/FO3xKjJkmW
— Office Of Vishvas (@VishvasOffice) November 15, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वयोवृद्ध नेता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
श्रद्धेय कैलाश सारंग जी को आज स्टेट हैंगर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मेरी संवेदनाएँ विवेक जी और विश्वास जी के साथ हैं। श्रद्धेय बाबूजी का आशीर्वाद और स्नेह उनपर सदैव बना रहे, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ।
ॐ शांति pic.twitter.com/KXHcmrStc7
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 15, 2020
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी कैलाश सारंग की मौत पर दुःख व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
कैलाश सारंग जी के दुःखद देहांत समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ है। मेरे और उनके बीच में विचारधारा में भिन्नता के बावजूद भी निजी पारिवारिक संबंध रहे हैं। हमारी ओर से सारंग परिवार को संवेदनाएँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 15, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता की मौत पर शोक प्रकट किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद श्री कैलाश सारंग के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 15, 2020