हटा (दमोह)। नगर के शास्त्री वार्ड में शनिवार की तपती दोपहर में क्षेत्रीय सांसद एवं मंत्री प्रहलाद पटेल उन बच्चों से मिले जो कोरोना काल में अनाथ हो गये थे।
बेटी भूमिका कुशवाहा एवं बेटा अमन कुशवाहा की मातृछाया पहले ही उठ चुकी थी, कोरोना काल में पिता चन्द्रभान कुशवाहा का भी निधन हो गया और ऐसे में दोनों बच्चे अपने आपको अनाथ महसूस कर रहे थे।
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनके निवास पर जाकर बच्चों से संपर्क किया एवं उन्हें सरकार की योजना का प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए कहा कि घटना दुःखित है, लेकिन उसे भूल कर ही अपने भविष्य का ध्यान रखना होगा।
ऐसे समय में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने योजना बनाकर सीधे मदद करने की योजना बनाई है। आप दोनों को अपना उज्ज्वल भविष्य चुनने में प्रदेश की सरकार हर संभव सहयोग करेगी।
केन्द्रीय मंत्री पटेल ने योजना से संबंधित प्रमाण-पत्र व नगद राशि सौपते हुए शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर विधायक पीएल तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व विधायक डॉ. विजय सिंह राजपूत, मनीष पलया, सोमिल हजारी व मयंक पप्पू खटीक आदि उपस्थित रहे।
इनके साथ ही एसडीएम गगन बिसेन, एसडीओपी भावना दांगी, महिला बाल विकास स्टाफ, नगर पालिका स्टाफ, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।