सागर में निवेश सम्मेलन: बुंदेलखंड को मिला 23,000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव

सागर में आयोजित क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में मध्य प्रदेश को 23,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास का खाका प्रस्तुत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में 27,000 से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

सागर में शुक्रवार को क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन (RIC) के दौरान मध्यप्रदेश को 23,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने RIC के चौथे संस्करण में बोलते हुए कहा कि निरंतर औद्योगिक विकास के साथ बुंदेलखंड का भविष्य “विकसित बुंदेलखंड” होगा, जो 27,000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

 

मुख्यमंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “बड़े पैमाने पर निवेश स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देगा और पूरे क्षेत्र को सम्मेलन से लाभ होगा।”

 

सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 96 औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति के पत्र जारी किए, जिससे लगभग 240 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया।

 

RIC में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं, जिसमें सागर में 1,700 करोड़ रुपये की लागत से एक डेटा सेंटर, निवाड़ी में 3,200 करोड़ रुपये की लागत से पैसिफिक मेटा स्टील संयंत्र और एक नया सागर हवाई अड्डा शामिल है।

 

मुख्यमंत्री यादव ने अपने संबोधन में बुंदेलखंड में 2.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए केन-बेतवा परियोजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने यह भी कहा कि सागर में सिल्वर क्लस्टर विकसित किया जाएगा और खजुराहो को फिल्म सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

 

इसके अलावा, उन्होंने सागर डिवीजन के छह जिलों- सागर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और दमोह में निवेश सुविधा केंद्रों का उद्घाटन किया।

 

सम्मेलन में अन्य निवेशकों में बंसल ग्रुप ने चार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, एक पांच सितारा होटल और ऊर्जा क्षेत्र में 1350 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा। वहीं, सागर ग्रुप ने डाइंग और प्रोसेसिंग सेक्टर में लगभग 1400 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना व्यक्त की।

 

मध्य भारत एग्रो ग्रुप – जो सागर में सिंगल सुपर फॉस्फेट का उत्पादन करने की योजना बना रहा है – को अब तक राज्य में “सबसे बड़ा निवेशक” माना गया है। समूह के प्रबंध निदेशक पंकज ओसवाल ने कहा, “निवेश की उद्योग-अनुकूल नीति और सरकार का सहयोगात्मक रवैया अतुलनीय है।”

 

सम्मेलन के पहले दिन उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों में मंगोलिया के राजदूत गनबोल्ड डंबाजव, थाईलैंड के काउंसल जनरल डॉन्नाविट पूल्सावत, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, चैतन्य कश्यप, दिलीप अहिरवार शामिल थे।

 

First Published on: September 27, 2024 5:50 PM