दो सौ कर्मचारियों को दो महीने से नहीं मिला वेतन

DeshGaon
सागर Updated On :
बीना में स्थित बीपीसीएल का रिफाइनरी प्लांट


सागर। बीना रिफायनरी में कार्यरत बीएंडआर नाम की एक सहयोगी कंपनी के कर्मचारियों ने दो महीने से वेतन न मिलने की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की है। गुरुवार को एसडीएम अमृता गर्ग को दिए एक इस्तीफे में इन कर्मचारियों ने बताया कि वे ब्रिज एंड रुफ नाम की कंपनी में काम करते हैं। कंपनी ने पिछले दो महीनों से अपने दो सौ कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया है। उन्होंने शिकायत की कि जब वेतन की मांग अधिकारियों से की गई तो अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। वेतन की मांग करने पर उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है और सुरक्षाकर्मियों से उन पर दबाव डलवाते हैं। यही नहीं उन्हें पूरी तरह नौकरी से निकाल देने की धमकी भी दी जाती है। इस दौरान कर्मचारियों ने तहसील परिसर में नारेबाजी भी की। अधिकारी को बीएंडआर के कर्मचारियों ने बताया कि अगस्त और सितंबर महीने का वेतन अब तक नहीं दिया गया है।  कर्मचारियों ने कंपनी के द्वारा न्यूनतम वेतन मान के नियमों का पालन न करने की शिकायत भी अधिकारी से की है। इस मामले में बीना रिफायनरी के एचआर मैनेजर नवीन सिंह ने भी माना कि सहयोगी कंपनी द्वारा उसके कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। सिंह के मुताबिक उन्होंने कंपनी को इसे लेकर चेतावनी दे दी है लेकिन इसके बाद अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ है तो उक्त कंपनी से इसका कारण पूछा जाएगा।

 


Related





Exit mobile version