नए कलेक्टर ने देखीं हटा कोविड केयर की व्यवस्थाएं, अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए जरूरी निर्देश


दमोह जिले के नए पदस्थ कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षक कॉलोनी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।


विनोद पटेरिया
वीडियो Published On :
hata-collector-inspection

हटा। दमोह जिले के नए पदस्थ कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षक कॉलोनी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।

यहां पहुंचते ही उन्होंने डॉक्टर्स से ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड की उपलब्धता एवं कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में गहराई से जानकारी प्राप्त की।

कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चैतन्य ने डॉक्टर्स को निर्देश दिया कि सेंटर में दो प्रकार के वार्ड बनाएं जाएं।

एक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जाए जबकि दूसरे में उन्हें रखा जाए जिनकी रिपोर्ट तो निगेटिव है, लेकिन उन्हें कोरोना संक्रमण की संभावना हो सकती है।

यहां उन्होंने सभी मरीजों को बेहतर ट्रीटमेंट दिए जाने हेतु डॉक्टर्स-स्टाफ व अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके बाद जनपद पंचायत पहुंचे कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सभी को इन विषम परिस्थितियों में बेहतर से बेहतर परफॉर्मेंस दिखाने के लिए कहा।

इस अवसर पर एसडीएम, प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, व टीआई सहित अन्य अमला मौजूद रहा।


Related





Exit mobile version