पुलिस से नाराज़ भाजपा विधायक ने रात को इस्तीफा दिया और कुछ देर में वापस ले लिया, कहा गुस्से में हो गया था…


देवरी विधानसभा के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने सर्पदंश से हुई मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई में देरी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था, जिसे उन्होंने बाद में वापस ले लिया। उन्होंने इसे आक्रोश में उठाया गया कदम बताते हुए संगठन और मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करने की बात कही।


DeshGaon
सागर Updated On :

सागर जिले की देवरी विधानसभा के भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया, जिन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाराज होकर इस्तीफा पेश किया था, ने देर रात अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा आक्रोश में उठाया गया कदम था और अब यह कोई विषय नहीं है। इसके साथ ही, पटेरिया ने संगठन और मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन भी दिया है।

मामले को जानिए:

विधायक बृज बिहारी पटेरिया, केसली थाना क्षेत्र में सर्पदंश से हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में पीड़ित परिवार की ओर से डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सर्पदंश का उल्लेख करने के लिए 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिपोर्ट में सर्पदंश की पुष्टि के बाद, परिवार को शासन से 4 लाख रुपये की सहायता मिलती।

विधायक का आक्रोश और इस्तीफे की वजह:

एफआईआर की मांग पूरी न होने पर विधायक ने आक्रोशित होकर विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा पेश कर दिया था और थाने के सामने धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में देरी हो रही है, जिससे न्याय में बाधा आ रही है। इस दौरान विधायक ने यह भी कहा था कि यदि एक निर्वाचित विधायक को इस प्रकार थाने में आकर गुहार लगानी पड़े तो ऐसे पद का कोई महत्व नहीं रह जाता।

इस्तीफा के तुरंत बाद कांग्रेस ने इस खबर को खूब भुनाया। और प्रदेश में अधिकारियों की मनमानी की बात कही।

इस्तीफे की वापसी और आगे का रुख:

देर रात, मामला शांत करने के प्रयासों के तहत विधायक ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया और कहा कि यह कदम आक्रोश में उठाया गया था। उन्होंने संगठन और मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करने की बात कही, जिससे स्पष्ट हुआ कि फिलहाल इस्तीफे का कोई विषय नहीं है। हालांकि इस मामले के बाद प्रदेश भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि वह स्तब्ध हैं।

इस घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन और डॉक्टर के खिलाफ आरोपों की जांच की स्थिति पर भी नजर बनी हुई है। वहीं, विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

 



Related