हटा (दमोह)। सेंट्रल बैंक के बाहर खड़ी बाइक पर लटक रहे पैसे भरे थैला चोरी के मामले में हटा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसडीओपी भावना दांगी के निर्देशन में थाना प्रभारी श्याम बेन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय थैला गैंग का पर्दाफाश किया है।
बीते दो फरवरी को हटा में सेंट्रल बैंक के बाहर से सुजीत राय पिता पवन राय की एक्टिवा से पैसों से भरा बैग चोरी हो गया था, जिसमें दो लाख 35 हजार नगद रखे हुए थे। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी।
आरोपियों का हुलिया सीसीटीवी फुटेज के जरिये हाथ आने के बाद पुलिस को एक सहारा मिला, जिसके बल पर उन्होंने बारीकी से मामले की जांच की। इस दौरान ही पुलिस के हाथ एक चोर लगा, जो नाबालिग था।
इस एक चोर के पकड़ में आने के बाद एक-एक कर सभी आरोपी बेनकाब हो गए। इतना ही नहीं, हटा के अलावा अन्य क्षेत्रों में जो चोरी हुई थी, उन्होंने उसका भी खुलासा किया।
पुलिस ने चोरी के मामले में राहिल पिता एलेन पारदी निवासी गुना, गोविंद पिता बासुदेव पारदी निवासी थाना नोहटा ग्राम जोरतला को गिरफ्तार किया है, जो नाबालिग हैं।
अन्य दो आरोपी जीना पति गुरनाम पारदी (30 वर्ष), सुदामा पारदी (30 वर्ष) निवासी दतिया हैं। पुलिस ने इस मामले में कुल सात आरोपी पकड़े हैं, जो गैंग में शामिल थे। इनके पास से 78 हजार 500 रुपये नगद, चार मोटरसाइकिल, चाकू-छुरा एवं थैले जब्त किए गए हैं।