हटाः ब्लाइंड केस में मड़ियादो पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार


हत्याकांड की मुख्य वजह मृतक के साथ आरोपियों की पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई बताई गई है, जिसमें तीनों आरोपियों ने मारपीट कर मृतक को सुनार नदी में फेंक दिया था।


विनोद पटेरिया
सागर Published On :
mariyado-police-station

हटा। करीब तीन माह पूर्व मड़ियादो थाना क्षेत्र के मुहरई गांव की सुनार नदी में गोविंद सिंह की संदिग्ध हालत में शव मिलने की गुत्थी मड़ियादो पुलिस ने सुलझा ली है।

मड़ियादो थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने मृतक की पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर सघन जांच उपरांत हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपी करिया लोधी, सुरेंद्र सिंह और फूलसिंह लोधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

हत्याकांड की मुख्य वजह मृतक के साथ आरोपियों की पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई बताई गई है, जिसमें तीनों आरोपियों ने मारपीट कर मृतक को सुनार नदी में फेंक दिया था।

मृतक के परिजनों ने तलाश के बाद मड़ियादो थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। उसके करीब तीन दिन बाद सुनार नदी में शव मिला था।

पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था। साइबर सेल की मदद से आरोपियों के कॉल डिटेल के बाद घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने 302 सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।


Related





Exit mobile version