ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर मिल रहे ई-चालान, अब तक 211 लोगों को मिला ई-चालान


शहर में फिलहाल सिर्फ सिविल लाइंस चौराहे पर रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों को ई-चालान भेजे जा रहे हैं। 1 अक्टूबर से अब तक कुल 211 चालान भेजे गए हैं, जिनमें से 40 लोगों ने ऑनलाइन 500 रुपये का जुर्माना जमा भी करवा दिया है।


DeshGaon
सागर Published On :
sagar traffic police

सागर। शहर में स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से ट्रैफिक सिस्टम पर काम शुरू कर दिया है। इसी दिशा में शहर में ई-चालान की कार्रवाई शुरू हो गई है।

शहर में फिलहाल सिर्फ सिविल लाइंस चौराहे पर रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों को ई-चालान भेजे जा रहे हैं। 1 अक्टूबर से अब तक कुल 211 चालान भेजे गए हैं, जिनमें से 40 लोगों ने ऑनलाइन 500 रुपये का जुर्माना जमा भी करवा दिया है।

कंट्रोल कमांड सेंटर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के फोटो ट्रैफिक पुलिस को भेजे जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस चालान की राशि निर्धारित करके भेजता है।

ई-चालान ऑनलाइन जमा करने के लिए लिंक दी जा रही है। लोग चालान को ट्रैफिक थाने पहुंचकर भी जमा कर सकते हैं।
चालान के फॉर्मेट में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लाइसेंस निलंबन का भी प्रावधान किया गया है।

स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत का कहना है कि

अभी सिविल लाइंस चौराहे से ई-चालान शुरू किए गए हैं, जल्द ही अन्य चौराहों से भी चालान भेजे जाएंगे। लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरुक हो रहे हैं।

सितंबर के महीने में सिविल लाइंस चौराहे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को ई-चालान भेजने की प्रक्रिया का ट्रायल किया गया था।

ट्रायल के दौरान लोगों को मैसेज भेजकर चेतावनी दी गई कि आने वाले समय में रेड लाइट जंप करने, बिना हेलमेट वाहन चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।



Related