दमोहः गैसाबाद में वन विभाग ने जब्त की बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ियां


दमोह के हटा वन परिक्षेत्र अमले ने गैसाबाद गांव में कार्रवाई करते हुए एक घर से बड़ी मात्रा में सागौन की बड़ी-बड़ी सिल्लियां, पट्टी और निर्माणाधीन फर्नीचर को जब्त किया है।


DeshGaon
वीडियो Published On :
teak-wood
प्रतीकात्मक तस्वीर


हटा (दमोह)। दमोह के हटा वन परिक्षेत्र अमले ने गैसाबाद गांव में कार्रवाई करते हुए एक घर से बड़ी मात्रा में सागौन की बड़ी-बड़ी सिल्लियां, पट्टी और निर्माणाधीन फर्नीचर को जब्त किया है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम ने गैसाबाद निवासी सिब्बू विश्वकर्मा के घर से यह सागौन की लकड़ियां जब्त की हैं। हालांकि इतनी बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ियां उस तक कैसे आईं, वन विभाग के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हुए हैं।

हटा वन परिक्षेत्र अधिकारी रुपकिशोर दीक्षित ने बताया कि 

वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सर्च वारंट लिया और आरोपी सिब्बू विश्वकर्मा के घर की तलाशी ली। तलाशी लेने के उपरांत वहां पर सागौन के पेड़ की सिल्लियां, लकड़ी से बने कुछ फर्नीचर और औजार मिले हैं, जिनको जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि लकड़ी कहां से लाई गई थी और किसके लिए फर्नीचर तैयार किया जा रहा था, इसकी जानकारी ली जा रही है। आरोपी फरार हो गया है, जैसे ही उसे पकड़ा जाएगा, पूरे मामले का खुलासा होगा। आरोपी सिब्बू विश्वकर्मा के खिलाफ वन अपराध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Related





Exit mobile version