हटा (दमोह)। पिछले 15 महीनों से कोरोना महामारी के दौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार दी जा रही दिन-रात सेवा में गुरुवार को सबको स्वस्थ रखने की मंशा से उपजेल हटा पहुंचकर वहां बंद कैदियों का टीकाकरण किया गया।
कोविड वैक्सीनेशन की टीम को जेल के अंदर आया देखकर कैदियों में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गुरुवार को उपजेल हटा में 94 वैक्सीनेशन डोज दिए गए।
जहां हटा और आसपास के क्षेत्रों में जन सामान्य में वैक्सीनेशन को लेकर उदासीनता देखने को मिल रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के बाद भी ग्रामीण अंचलों में लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं।
ऐसे में हटा उपजेल में 94 कैदियों का वैक्सीनेशन एक अच्छा उदाहरण है। समाज में कोरोना वैक्सीन को लेकर जो भ्रम व अफवाह फैलाई गई है, उसको कैदियों द्वारा करवाया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन लोगों में जागरूकता लाने का काम करेगी।