कोरोना पोजिटिव एचआईवी काउंसलर और रेडियो तकनीशियन की भोपाल में मौत

Manish Kumar
सागर Updated On :

सागर। बीना अस्पताल में पदस्थ दो कर्मचारियों की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जो कोरोना पॉजिटिव थे। मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार भोपाल में ही किया गया। कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 110 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, बड़ा बाजार क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था, जिसे भोपाल में भर्ती कराया गया था। यहां कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल जांच में लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मृतक बीना अस्पताल में एचआईवी काउंसलर था। शुक्रवार को हालत अचानक बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई थी।

इसके अलावा बीना सिविल अस्पताल के ही 55 वर्षीय रेडियोलॉजी तकनीशियन की भी भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद परिजन उसे भोपाल ले गए थे, जहां निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ और शिवियर निमोनिया की वजह से मरीज ने दम तोड़ दिया।


Related





Exit mobile version