रीवा: छुहिया घाटी में बस पर पलटा ट्रक, महिला समेत पांच की मौत व कई घायल


रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छुहिया घाटी में एक बस पर गर्म क्लिंकर से लोड ट्रक के पलटने के कारण पांच लोगों के मरने व दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।


Manish Kumar
रीवा Published On :
rewa-accident
फोटो सौजन्य - नईदुनिया.कॉम


रीवा। रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छुहिया घाटी में एक बस पर गर्म क्लिंकर से लोड ट्रक के पलटने के कारण पांच लोगों के मरने व दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि बस अल्काट्रेक सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों लेकर हर दिन की तरह जा रही थी, जिस पर गर्म क्लिंकर से लोड ट्रक पलट गया। गर्म क्लिंकर में दबने की वजह से मृतकों के शव बुरी तरह झुलस गए थे।

इस भीषण हादसे में एक महिला और चार पुरुष सहित पांच लोगों के मरने व दर्जन भर से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। प्राथमिक उपचार के उपरांत घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों सहित मशीनों की मदद से बस के ऊपर पर एक ट्रेलर को हटाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। इस सड़क दुर्घटना के बाद रीवा-शहडोल मार्ग पर जाम लगने की भी सूचना है।

मृतकों में राजन मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी गढवा जिला सतना, गिरीश त्रिपाठी उम्र 46 वर्ष निवासी पटेहरा बैकुंठपुर, प्रतिभा पांडे उम्र 40 वर्ष समान रीवा सहित एक युवक की मौत हुई है। दो युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


Related





Exit mobile version