मंडला: छत पर सो रही बच्ची समेत आदिवासी दंपती की हत्या, महिला का सिर काटकर 1 किमी दूर पेड़ पर टांगा


वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। जानकारी लगते ही मोहगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को अपने कब्जे में ले लिया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।


DeshGaon
रीवा Published On :
mandla murder case

मंडला। मंडला में आदिवासी पति-पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी गई। हमलावर महिला का सिर धड़ से काटकर ले गया और उसे एक किलोमीटर दूर पेड़ पर टांग दिया। परिवार के तीनों सदस्य घर की छत पर सो रहे थे।

घटना मंडला जिले के मोहगांव इलाके के पातादेई गांव की है। मृतकों में नर्मद सिंह (62 वर्ष), पत्नी सुकरती बाई (57 वर्ष) और कुमारी महिमा (12 वर्ष) शामिल हैं।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। जानकारी लगते ही मोहगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को अपने कब्जे में ले लिया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। इस घटना को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वारदात को किसने और किस कारण से अंजाम दिया है। बताया गया कि आरोपी द्वारा निर्दयतापूर्वक वारदात को अंजाम दिया गया है।

इस बीच, कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि मप्र में बढ़ते हुए अपराध और विशेषकर SC/ST परिवारों पर बढ़ते जुल्मों को देखते हुए क्या गृहमंत्री जी को त्याग पत्र नहीं दे देना चाहिए? मुझे उनसे कोई उम्मीद नहीं है और मुख्यमंत्री जी में भी त्यागपत्र मांगने का साहस नहीं है।


Related





Exit mobile version