भोपाल/इंदौर। सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव में एक 21 वर्षीय युवती ने जीभ काटकर माता के चरणों में अर्पित कर दी।
किशोरी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। किशोरी ने ऐसा क्यों किया, अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है।
ग्रामीणों की माने तो युवती हर रोज देवी के इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आती थी, देवी माता में उसकी आस्था अटूट थी। देवी को खुश करने के लिए युवती ने इस तरह का कदम उठाया होगा।
शिवपुरी में पंचायत सहायक सचिव की हत्या, हत्यारों ने शव को कुंए में फेंका –
शिवपुरी जिले के ग्राम सेमरी में सहायक सचिव की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने सहायक सचिव लखन जाट उर्फ रिंकू की हत्या कर लाश को कुंए में फेंक दिया। लखन के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं।
शव मिलने की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि गांव से पांच लोग फरार हैं और इन पर ही हत्या का शक जताया जा रहा है।
महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा का इस्तीफा, लगाया सरकार पर काम नहीं करने देने का आरोप –
राज्य महिला आयोग को पंगु बना कर महिला सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है शिवराज सरकार, लिहाजा मैंने आयोग के अध्यक्ष पद की संवैधानिक बाध्यताओं को त्याग कर पीड़ित, और शोषित महिलाओं की वेदना को स्वर देने के अपने संघर्ष को अन्य मंचों से जारी रखने हेतु अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। pic.twitter.com/nlbHRU1jkw
— Shobha Oza (@Shobha_Oza) June 24, 2022
मध्यप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इंदौर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाए कि राज्य सरकार आयोग में काम नहीं करने दे रही है।
शोभा ओझा ने कहा कि सवा दो साल से पद है, लेकिन अधिकार छीन लिए गए हैं। ऑफिस में ताले लगा दिए गए। हाईकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना की गई।
उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, अत्याचार, अपहरण, महिला तस्करी खरीद-फरोख्त, ब्लैकमेलिंग, मारपीट, दहेज प्रताड़ना, नाबालिग बच्चियों के विरुद्ध अपराध और घरेलू हिंसा के मामलों में मध्यप्रदेश देश के अव्वल राज्यों में शुमार है। अभी महिला आयोग में 17 हजार से ज्यादा केस पेंडिंग हैं।