रीवा। भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके और वर्तमान में रीवा से भाजपा विधायक राजेन्द्र शुक्ल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इश बात की जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर दी है।
विधायक शुक्ला फिलहाल अमहिया स्थित आवास में ही होम आइसोलेट हैं। वे बीते दिन हल्की थकावट महसूस कर रहे थे, इसी कारण उन्होंने अपनी आरटीपीसीआर की जांच कराई थी। इसकी रिपोर्ट मंगलवार की सुबह पॉजिटिव आई।
कोरोना जांज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को होम आइसोलेट करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संपर्क में आने वाले समर्थकों व लोगों से जांच कराने की अपील की है।
रूटीन टेस्ट के दौरान मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैनें अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।
जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हों, बतौर सावधानी कृपया अपनी जांच करा लें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें। @ChouhanShivraj @BJP4MP— Rajendra Shukla (Modi Ka Parivar) (@rshuklabjp) April 27, 2021
मंगलवार की सुबह 10 बजे रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने ट्वीट किया- रूटीन टेस्ट के दौरान मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हों। बतौर सावधानी कृपया अपनी जांच करा लें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें।