सतना में युवक की मौत पर बोले परिजन- साहब, पुलिसवाले ने की है हत्या


सतना जिले के सभापुर थाना इलाके में एक युवक की मौत के बाद तनाव के हालात बन गए और ग्रामीणों ने थाना घेर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है और इसमें एक पुलिसकर्मी ही शामिल है।



रीवा Published On :
sabhapur police station gherao

सतना। सतना जिले के सभापुर थाना इलाके में एक युवक की मौत के बाद तनाव के हालात बन गए और ग्रामीणों ने थाना घेर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है और इसमें एक पुलिसकर्मी ही शामिल है।

हालात को काबू में रखने जिले के अन्य थानों से पुलिस बल भेज कर तैनात करना पड़ा है। सिंहपुर थाना में हुए बवाल के बाद एक माह के अंदर हुई जिले में यह ऐसी दूसरी वारदात है जब पुलिसकर्मी ही आरोपों के घेरे में हैं।

जानकारी के अनुसार सभापुर थाना इलाके के ग्राम बरहा में रविवार की रात एक युवक का शव पड़ा पाया गया था। मृतक की शिनाख्त अतुल यादव निवासी बरखेड़ा के रूप में हुई थी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शवघर में रखवा दिया था। इधर जब यह खबर ग्रामीणों को मिली तो गांव में असंतोष फ़ैल गया।

परिजनों ने अतुल की मौत को कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या करार देना शुरू कर दिया। परिजन और ग्रामीण थाना के सामने जमा होकर प्रदर्शन करने लगे।

सोमवार की सुबह यहां सभापुर थाना के सामने जमा हुए ग्रामीणों ने मार्ग पर आवागमन ठप कर दिया। उनका आरोप है कि अतुल की हत्या की गई है और हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उमेश गौतम नाम का पुलिसकर्मी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि उमेश छुट्टी पर आया हुआ था, वह अतुल को अपनी कार से लेकर मझगवां गया था। पुलिसकर्मी उमेश के साथ गया अतुल ज़िंदा वापस नहीं लौटा और अब कार से गए अतुल की मौत बाइक से हुए हादसे में होना बताया जा रहा है।

अतुल की हत्या उसी ने की है और उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की है। आरोपी पुलिसकर्मी है इसलिए पुलिस उसका बचाव कर रही है।

मृतक के एक परिजन ने बताया कि

वह सूचना मिलने पर कल देर रात ही सभापुर थाना पहुंचे थे और शिकायत आवेदन देकर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। पुलिस ने ना तो शिकायती आवेदन लिया और ना ही कोई कार्यवाही की।

उधर सभापुर थाना के बाहर ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण रोड जाम हो गया जिसके कारण आवागमन ठप हो गया। इसके साथ ही वहां हालात भी तनावपूर्ण हो गए हैं।

एसपी धर्मवीर सिंह हालात पर नजर बनाए हुए हैं। कई अन्य थानों के पुलिस बल के साथ एसडीएम एचके धुर्वे, एसडीओपी नयागांव अभिनव चौकसे मौके पर पहुंचे हैं।

परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत के दौर जारी हैं, लेकिन पुलिसकर्मी उमेश गौतम पर हत्या का आरोप लगा रहे परिजन उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग पर अड़े हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने से सिंहपुर थाना भवन के अंदर चोरी के एक संदेही की मौत थाना प्रभारी विक्रम पाठक की सर्विस पिस्टल से चली गोली से हो गई थी। जिसके बाद सिंहपुर में जमकर बवाल हुआ था।

ग्रामीणों ने थाना घेरा था। जिसमें पथराव, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले चले थे। इसी मामले में सतना के एसपी रहे रियाज इकबाल को मुख्यमंत्री ने हटा दिया था। अब एक माह बाद सभापुर थाना के सामने प्रदर्शन चालू है।


Related





Exit mobile version