रीवा। सतना जिले में एटीएम लूट की एक बड़ी वारदात की गई। अब तक एटीएम मशीन को तोड़ा या उठाकर ले जाने की खबरें आती थीं लेकिन इस बार मशीन में ब्लास्ट किया गया है। आरोपी ब्लास्ट के बाद एटीएम से करीब आठ लाख की नकदी निकाल कर भाग गए। एक्सिस बैंक के जिस एटीएम पर यह वारदात हुई वहां कोई भी गार्ड तैनात नहीं था।
घटना शुक्रवार देर रात सतना से करीब चालीस किलोमीटर दूर सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे में हुई। यहां शिवचौक के लगे एक्सिस बैंक के एटीएम मेंअज्ञात बदमाशों ने ब्लास्ट कर दिया। ये आरोपी नकदी से भरा एटीएम का कैश ब़ॉक्स लेकर भाग गए। इस घटना के बाद पुलिस भी कुछ सक्रिय नज़र आ रही है। हालांकि इससे पहले भी प्रदेश में एटीएम में ब्लास्ट कर लूट की कई वारदातें की गई हैं।
मामले की खबर मिलते ही एसपी अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसपी के पहुंचने के बाद सभापुर, धरकुंडी, मझगवां, कोठी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
पुलिस को उम्मीद है कि वे इस घटना के बारे में जल्द से जल्द कोई ठोस जानकारी निकाल लेंगे। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। पुलिस ने बैंक से जानकारी भी ली है। जहां बताया गया कि एटीएम के कैश बॉक्स में करीब आठ लाख रुपये रखे हुए थे। इससे पहले भी सतना जिले में कई बार एटीएम में लूट की वारदातें हो चुकी हैं जिनका आज तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है।