राजगढ़ः शराब माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, बचाव में दागे आंसू गैस के गोले


खुद के बचाव और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले दागे। साथ ही सात आरोपियों को हिरासत में लेते हुए दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया है।


Manish Kumar Manish Kumar
राजगढ़ Updated On :
rajgarh-police-shots-tear-gas

राजगढ़। राजगढ़ में शनिवार को शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें पहुंची हैं।

जिला कप्तान प्रदीप शर्मा के निर्देश पर शनिवार को पचौर थाना के कंजरपुरा में पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों के यहां दबिश देने गई थी।

जानकारी के मुताबिक, पचौर थाना प्रभारी डीपी लोहिया की अगुआई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, जहां उन्हें देखते ही आरोपियों ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया और पुलिस टीम पर गुलेल की मदद से पथराव शुरू कर दिया।

खुद के बचाव और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले दागे। साथ ही सात आरोपियों को हिरासत में लेते हुए दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया है।

घटना राजगढ़ जिले के पचौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कंजरपुरा की है, जहां पुलिस ने दबिश देकर 12 लाख रुपये अधिक लहान नष्ट किया है। शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाला यह लहान कच्ची शराब के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया और आरोपियों द्वारा गुलेल से पुलिस के ऊपर पत्थर भी चलाए गए। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।



Related