राजगढ़ः पांच कंपनियों ने 579 युवाओं को दिया रोज़गार


मेले में प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, देविका सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, देवास, ओम इंटरप्राइजेस, देवास, आयशर ट्रेक्टर कंपनी पीथमपुर, नवभारत फर्टिलाइजर्स, भोपाल ने विभिन्न ट्रेड के लिए युवाओं का चयन किया।


DeshGaon
राजगढ़ Published On :

राजगढ़। जिले में 21 से 26 दिसंबर तक ब्लाक स्तरीय रोजगार मेलो का आयोजन किया गया। जिसमें 1872 युवक युवतियों ने भागीदारी की। कंपनियों द्वारा 579 प्रतिभागियों को सीधे रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। वहीं 246 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के बाद रोज़गार के अवसर के लिए चुना गया है। इन मेलों का आयोजन जिला पंचायत अंतर्गत संचालित आजीविका मिशन के माध्यम से किया गया था।

राज्य आजीविका मिशन जिला प्रबंधक (कौशल) अमित रावत ने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केदार सिंह के निर्देशन में आयोजित इन मेलों में चार प्राइवेट कंपनियों द्वारा 579 युवाओं की सीधी भर्ती की गई है।

मेले में प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, देविका सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, देवास, ओम इंटरप्राइजेस, देवास, आयशर ट्रेक्टर कंपनी पीथमपुर, नवभारत फर्टिलाइजर्स, भोपाल ने विभिन्न ट्रेड के लिए युवाओं का चयन किया।

अनुरोध मानव कल्याण समिति भोपाल द्वारा “होटल मैनेजमेंट” मे प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया। सैफ एजुकेटेड राजगढ़ द्वार “लॉजिस्टिक एवं रिटेल” ट्रेड के लिए युवाओं का चयन किया गया।

मेले मे स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) राजगढ़ द्वारा स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चयन किया गया। इन्हें विभिन्न ट्रेड में स्वरोजगार के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Related





Exit mobile version