राजगढ़ः मुस्लिम कैदी ने जेलर पर लगाया जबरन दाढ़ी कटवाने का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत


जेल से बाहर आने के बाद मुस्लिम युवक ने दाढ़ी कटवाने को नबी की सुन्नत का अपमान करार देते हुए जिला कलेक्टर के पास अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह अब किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रह गया है।


DeshGaon
राजगढ़ Published On :
rajgarh jail

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित जेल में बंद रहे एक मुस्लिम कैदी ने वहां के जेलर पर उसकी दाढ़ी जबरन कटवाने का आरोप लगाया है और जेलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जेल से बाहर आने के बाद मुस्लिम युवक ने दाढ़ी कटवाने को नबी की सुन्नत का अपमान करार देते हुए जिला कलेक्टर के पास अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह अब किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रह गया है।

13 सितंबर को जीरापुर के वार्ड 14 निवासी कलीम खां को धारा 151 के तहत राजगढ़ जेल में बंद किया गया था। कलीम का आरोप है कि अगले दिन सुबह जेलर निरीक्षण करने आए तो दाढ़ी देखकर भड़क गए और जबरदस्ती दाढ़ी कटवा दी।

कलीम ने यह भी आरोप लगाया है कि जेलर ने उसे पाकिस्तानी कहा और अभद्रता भी की। वह दाढ़ी नहीं काटने की विनती करता रहा लेकिन किसी ने भी उसकी एक नहीं सुनी। कलीम ने आरोपी जेलर को उचित दंड देने की मांग की है।

कलीम ने कलेक्टर लिखे शिकायती चिट्ठी में कहा है कि

उसने बीते 8-10 सालों से दाढ़ी रखी हुई है। शरीयत के मुताबिक, रखी गई दाढ़ी को जेलर ने कटवा कर उसके धर्म व उसका अपमान किया है। उसने आगे लिखा है कि इस कारण से वह किसी को भी अपना मुँह दिखाने के काबिल नही रहा है।

वहीं, इस मामले को लेकर आरोपी जेलर ने अपनी सफाई में कहा है कि

जेल में जब भी कोई नया कैदी आता है तो उसकी दाढ़ी या तो काटी जाती है या छोटी की जाती है। जो जिस धर्म का है वह अपने हिसाब से दाढ़ी रख सकता है। जेल में किसी की दाढ़ी जबरदस्ती दाढ़ी नहीं काटी गई।

जेलर ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, वह जेल के न‍ियमों के अनुसार हुआ है। इनकी दाढ़ी को जबरन नहीं काटा गया है। वे जानबूझकर अब इस मामले को मुद्दा बना रहे हैं।


Related





Exit mobile version