पुलिस की गिरफ़्त में भांग कारोबारी मंज़ूर


— छत्रीपुरा पुलिस की कार्रवाई
— काफ़ी दिनों से तलाश कर रही थी पुलिस


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर।  शहर की छत्रीपुरा पुलिस ने भांग का अवैध कारोबार करने वाले मुजाहिद खान उर्फ मंज़ूर को पकड़ा है। पुलिस ने  बुधवार सुबह उसके ऑफिस पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। दरअसल आरोपी मुजाहिद खान उर्फ मंज़ूर के खिलाफ थाना छत्रीपूरा में उसके सहयोगी  चेतन जायसवाल के घर से 150 किलो अवैध भांग और 60 लीटर शराब जब्त की थी।

इस मामले में मुजाहिद के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद मुजाहिद ने हाई कोर्ट में पुलिस पर उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का केस किया था लेकिन हाईकोर्ट से केस खारिज हो गया था। उसके बाद आरोपी मुजाहिद ने जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत का आवेदन लगाया था लेकिन ये भी खारिज हो गया। इसके बाद से ही मुजाहिद फरार था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।

पिछले कुछ दिनों से छत्रीपुरा पुलिस मंज़ूर के घर, आफिस और रिश्तेदारों तक के यहां दबिश दे रही थी। जिसके बाद बुधवार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने खातीवाला टैंक स्थित ऑफिस पर बैठा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। मुजाहिद की गिरफ्तारी टीआई पवन सिंघल के नेतृत्व में एसआई राजपूत, एसआई हरिद्वार, प्रधान आरक्षक मनोहर, सुभाष आदि वहां पहुंचे और मुजाहिद को पकडऩे में सफलता हासिल की। जिसके बाद आरोपी मुजाहिद खान उर्फ मंजुर को जिला कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।

मंज़ूर पर बारह मुकदमें दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह भांग का लाईसेंसी व्यापारी है और इसके साथ कई अवैध काम भी करता है लेकिन अपने राजनीतिक रसूख़ के कारण हर बार बचता रहता है। अब ख़बर है कि पुलिस और प्रशासन उसके अवैध निर्माणों पर भी बुल्डोज़र चलाएंगे।

 


Related





Exit mobile version