इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को इंदौर के दौरे पर रहे जहां उन्होंने बावड़ी हादसे को लेकर लोगों से बातचीत की। इसके बाद भी एक कार्यक्रम में महू पहुंचे जहां कोई कांग्रेसी नेताओं ने उनसे मुलाकात की।
यहां मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अयोग्य करार दिए जाने वाले मामले पर भी बात की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर ओबीसी के अपमान का जो आरोप लगा रही है वह सिरे से झूठ है क्योंकि मोदी कोई जाति नहीं होती और किसी एक जाति का सरनेम मोदी नहीं होता।
ऐसे में राहुल गांधी ने ओबीसी का कोई अपमान नहीं किया है और केवल भारतीय जनता पार्टी ही इसे लेकर शोर कर रही है। उन्होंने कहा कि अडानी को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी हर हथकंडे अपना रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उस मांग पर भी बात की जहां भी कहती नजर आ रहे हैं कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जो डिग्री बताई है वैसा कोई कोर्स यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ाया जाता है और उसकी सत्यता प्रमाणित करना भी मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं कि वह दसवीं के बाद ही अपना घर छोड़कर चले गए थे। ऐसे में यह डिग्री कितनी सही है इस पर भी सवाल उठते हैं।
राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के न्यायालय के निर्णय पर सिंह ने कहा कि भाजपाइयों से उनके दिल पर हाथ रख कर पूछा कि उन्हें इस निर्णय पर विश्वास है कि नहीं!