नरसिंहपुर। जिले की विभिन्न मंडियों में चने की भरपूर आवक हो रही है। करेली मंडी में बीते दिनों केसरिया चना 6000 रुपये प्रति क्विंटल आया तो पीला चने की भी आवक हुई।
यहां करीब 21 क्विंटल पीले चने के दाम 5789 प्रति क्विंटल तक पहुंचे। जिले की मंडियों में इस समय चने की भरपूर आवक है।
8 अप्रैल को जहां करेली मंडी में 6500 क्विंटल चना पहुंचा वहीं शुक्रवार 9 अप्रैल को इसकी आवक 3500 क्विंटल रही जबकि गाडरवारा और नरसिंहपुर मंडी में भी चना बहुतायत में आया।
खास बात यह है कि करपगांव से महासागर अग्रवाल नामक किसान ने करीब 21 क्विंटल पीले चने की बिक्री की जिसके दाम 5789 क्विंटल तक पहुंचे।
बाजार के विश्लेषक देवेन्द्र मंडलोई के मुताबिक चने की भरपूर आवक है। करेली मंडी में केसरिया चना भी पहुंच रहा है जिसके दाम बीते दिनों 5450 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। फिलहाल चने की भरपूर आवक बनी रहने की संभावना है।