करेली मंडी में 7373 रुपये तक बिकी तुअर, उड़द की भी रही जोरदार आवक


जिले के विभिन्न कृषि उपज मंडियों में नई तुअर की बंपर आवक है। बीते दिनों करेली मंडी में उम्दा किस्म की नई तुअर सात हजार 373 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
tuar-daal

नरसिंहपुर। जिले के विभिन्न कृषि उपज मंडियों में नई तुअर की बंपर आवक है। बीते दिनों करेली मंडी में उम्दा किस्म की नई तुअर सात हजार 373 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी।

यह दाम प्रदेश की अन्य मंडियों की अपेक्षा सबसे अधिक रहे। इसके बाद गाडरवारा मंडी में भी दाम सात हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। शुक्रवार को नई तुअर करेली मंडी में लगभग 1700 क्विंटल आई।

दाम भी 5450 से सात हजार रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। इसके बाद शनिवार को भी आवक 2200 क्विंटल रही, लेकिन दाम छह हजार से शुरू होकर 6900 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके।

गाडरवारा मंडी में भी अरहर की बंपर आवक है। नरसिंहपुर मंडी में शनिवार को अरहर 2000 क्विंटल से ज्यादा पहुंची लेकिन दाम यहां 5400 से शुरू होकर 6650 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। अभी मंडियों में अरहर उत्पादक किसान अपनी फसल ला रहे हैं।

नरसिंहपुर मंडी में छुटपुट आवक के साथ लगभग 450 से अधिक किसान पहुंचे। सुबह से शाम तक बोलियां लगती रहीं। व्यवसायी और बाजार के जानकार देवेन्द मंडलोई के अनुसार अभी नई अरहर की आवक लगातार बनी रहेगी। इससे दामों में स्थिरता की उम्मीद है।

एक और दलहन फसल उड़द के दाम भी जिले में अच्छे आ रहे हैं। यहां करेली मंडी में उड़द 2500 से शुरू होकर 7500 प्रति क्विंटल तक पहुंच गई जबकि नरसिंहपुर मंडी में यह दाम 4000 से शुरू होकर 5600 रुपये प्रति क्विंटल तक टिके रहे।


Related





Exit mobile version