नरसिंहपुर। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। शनिवार सुबह से ही वैक्सीनेशन की तैयारियां ज़ोर-शोर से जारी रहीं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग इसे से लेकर लगातार सक्रिय बने रहे। जिले में पहला टीका सफाई कर्मचारी प्रमोद गौहर को लगाया गया जो उन्हें नर्स रंजना चौरसिया ने लगाया।
इस दौरान किसी उत्सव सा माहौल नजर आ रहा था। सफाईकर्मी प्रमोद गौहर ने बताया कि पहला टीका लगने के बाद वे भी जिले के इतिहास में शामिल हो चुके हैं। आधुनिक युग की इस महामारी ने पूरी दुनिया का बड़ा नुकसान किया है। इससे पहले सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण टीवी पर सुना।
अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक इससे बेहतर पहल नहीं हो सकती थी कि सबसे पहला टीका एक सफाईकर्मी को लगाया गया है जिन्होंने अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर रिसीव किया। इस मौके पर वहां कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जिले में 7889 कोरोना वैक्सीन आई है। पहले चरण में यहां 405 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी इसके इसके 28 दिन के बाद दूसरा डोज़ दिया जाएगा।
नरसिंहपुर सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद काफी उत्साहित हैं। उनके मुताबिक यह राहत की घड़ी है, जिसका इंतजार उनकी तरह हर इंसान और ख़ासकर डॉक्टर कर रहा था। वे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं कि यहां वैक्सीनेशन चार दिन तक चलेगा। इस दौरान जिले के करीब 6000 हेल्थवर्कर्स को सबसे पहले टीका उपलब्ध कराया जाएगा।
क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. वाईएस ठाकुर बताते हैं कि पहली खेप में एक लाख 51 हजार डोज आए हुए हैं। क्षेत्रीय संचालक कार्यालय से यह संभाग के तहत आने वाले आठ जिलों जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, सिवनी में वैक्सीन पहुंचाई गई है।