बालाघाट में 18 मई से आयोजित होगी राज्य स्तरीय तीन दिवसीय किसान सम्मेलन व कृषि प्रदर्शनी


लालबर्रा तहसील के नेवर गांव (मुरझड फार्म) में 18, 19 व 20 मई को तीन दिवसीय किसान सम्मेलन, कृषि प्रदर्शनी, मधुमक्खी, मत्स्य, दुग्ध प्रदर्शनी मैं अनेक किसान शामिल होकर अपने उत्पाद का बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
gaurishnkar bisen

नरसिंहपुर। बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील के नेवर गांव में तीन दिवसीय कृषि सम्मेलन व कृषि प्रदर्शनी 18 मई से आयोजित की जा रही है जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत अनेक मंत्री व राजनेता शामिल होंगे।

लालबर्रा तहसील के नेवर गांव (मुरझड फार्म) में 18, 19 व 20 मई को तीन दिवसीय किसान सम्मेलन, कृषि प्रदर्शनी, मधुमक्खी, मत्स्य, दुग्ध प्रदर्शनी मैं अनेक किसान शामिल होकर अपने उत्पाद का बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

यह जानकारी बालाघाट विधायक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने देशगांव से चर्चा करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, उत्तरप्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वत्रंत देव सिंह, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल सहित अन्य मंत्री विशेष रूप से बतौर अतिथि शामिल होंगे।

उन्होंने इस आयोजन में नरसिंहपुर जिले के किसानों को भी आमंत्रित किया व इस आयोजन का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं का उत्पादन किया गया था, जो हमारे प्रदेश की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है।

उन्होंने कहा कि परंपरागत कृषि करने पर हमें सीमित आय प्राप्त होती है, लेकिन हम फसल उत्पादन में बदलाव लाते हुए कुछ नया करेंगे तो निश्चित तौर से हमारे किसानों की आय में वृद्धि होगी।

उन्होंने कृषि के माध्यम से कृषि के उत्पादों में विशेषता को लेकर भी अपनी बात कही। चावल उत्पादन के मामले में उन्होंने बालाघाट जिले के चिन्नौर व नरसिंहपुर जिले में बासमती चावल उत्पादन हेतु स्थितियों की अनुकूलता की बात की।

कृषि के साथ दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में लगातार उपलब्धि हासिल करने के प्रयासों की जरूरत बताई। इसी परिपेक्ष्य में उन्होंने बताया कि 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस पर “शहद एक्सपो” का आयोजन किया जाएगा। बालाघाट जिले को भारत में मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में पुरस्कार मिलने पर इसे प्रदेश की उपलब्धि बताया।

उन्होंने कहा कि हम आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासी वर्ग की आय बढ़ाने के लिए भी प्रदेश में लगातार कार्य कर रहे हैं और इसी के लिए मधुमक्खी, मछली पालन व झींगा उत्पादन प्रोजेक्ट पर कार्य करना हमारी प्रमुखता रही है।

बालाघाट में तीन दिवसीय इस आयोजन के माध्यम से हम कृषि क्षेत्र में नए-नए प्रयोग और जैविक के साथ-साथ प्राकृतिक कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित हैं।

बातचीत के दौरान प्रमुख रूप से नरसिंहपुर नगरपालिका अध्यक्ष नीरज महाराज, भाजपा नेता महंत प्रीतमपुरी, करेली के पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष नीरज लूनावत, विनीत नेमा, अभिनव शर्मा सहित अन्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Related





Exit mobile version