नरसिंहपुर। नियमितीकरण और वेतन निर्धारण की मांगों को लेकर सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। शनिवार को इस हड़ताल का दसवां दिन था। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे इन कर्मचारियों नेअपने इस्तीफे लिखकर धरना स्थल पर लहराए। यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया।
सरकारी कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल पिछले तीन दिनों से भोपाल सहकारिता आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों से वार्ता के लिए मिला था लेकिन यह वार्ता विफल रही।
सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल और भी लंबी खिच सकती है क्योंकि भोपाल में प्रतिनिधि मंडल की दूसरी और तीसरे दौर की वार्ता भी विफल रही है। मप्र सहकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता शफी खान के मुताबिक प्रतिनिधि मंडल में 21 लोगों में प्रदेश संगठन के प्रदेश पदाधिकारी, 11 जिलों के अध्यक्ष शामिल रहे।
जिन्होंने सहकारिता आयुक्त सहित प्रमुख सचिव व अन्य से चर्चा की लेकिन वार्ता में कोई लाभ नहीं हुआ। खान के मुताबिक वे लगातार आशांवित हैं कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देगी।
सहकारिता के इन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते इन दिनों कई काम प्रभावित हो रहे हैं। इनमें गेहूं का पंजीयन कार्य, राशन दुकानों का संचालन, खाद-बीज का वितरण कार्य और सहकारी समितियों के अन्य कार्य शामिल हैं।