आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे नरसिंहपुर


भागवत ने नर्मदा परिक्रमा कर रहे महामंडलेश्वर ईश्वरानन्द महाराज से बरमान खुर्द स्थित नर्मदा मंदिर में भेंट की।


DeshGaon
नरसिंहपुर Updated On :

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत रविवार सुबह नरसिंहपुर पहुंचे। उनका यह दौरा बेहद गोपनीय रखा गया। अपनी इस यात्रा के दौरान ही यहां उन्होंने महामंडलेश्वर ईश्वरानंद महराज से भेंट की। यह भेंट बंद कमरे में हुई। इसके बाद भागवत जबलुपर के लिए रवाना हो गए।

संघ प्रमुख मोहन भागवत अमरावती एक्सप्रेस से नरसिंहपुर के करेली रेल्वे स्टेशन पहुंचे थे। यहां से वे बरमान गए और  नर्मदा स्नान किया। इसके बाद भागवत ने नर्मदा परिक्रमा कर रहे महामंडलेश्वर ईश्वरानन्द महाराज से बरमान खुर्द स्थित नर्मदा मंदिर में भेंट की। इस दौरान मंदिर में खासी सुरक्षा व्यवस्था रही। ईश्वरानन्द महाराज इस समय कई अनुयायियों के साथ नर्मदा परिक्रमा पर हैं। इसके अलावा उन्होंने शारदा मंदिर में उत्तम स्वामी महराज से भी मुलाकात की।

संघ प्रमुख के पहुंचने पर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्नोई, डॉ जितेंद्र जामदार सहित संघ और भाजपा से जुड़े कई लोग एवं भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर भागवत ने कहा कि भारत की भूमि पुण्य धरा है और  इसकी महिमा बहुत बड़ी है और आप सभी के बीच पहुंचकर मैं धन्य हूं।

 


Related





Exit mobile version