राज्यपाल का 21 नवंबर से नरसिंहपुर में दो दिवसीय प्रवास का कार्यक्रम


राज्यपाल पटेल के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
mangu bhai c patel

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिन के प्रवास पर 21 नवंबर से नरसिंहपुर जिले में हो सकते हैं। राज्यपाल यह दो दिन आदिवासी बालक-बालिकाओं के बीच गुजारेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर नरसिंहपुर आ रहे हैं। इस दौरान राज्यपाल पटेल आदिवासी अंचल गोरखपुर-मुगवानी में आदिवासी बालक-बालिकाओं के बीच रहेंगे।

राज्यपाल पटेल के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आदिवासी छात्र-छात्राओं के बीच आगमन को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं को राज्यपाल से बातचीत के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि वह बेहतर तरीके से संवाद कर सकें।

इसके अलावा इन छात्र-छात्राओं के छात्रावासों में भी रंग-रोगन, पुताई के अलावा आवश्यक तैयारियां भी की जा रही हैं।

राज्यपाल के आगमन को लेकर जोरों पर हैं तेयारियां


Related





Exit mobile version