दशमलव के आगे के अंक भी खोज सकेगा नरसिंहपुर के शिक्षक का बनाया यह नया स्केल


स्केल के सिद्धांत को मैथ्स जर्नल में प्रकाशन करने की तैयारी


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :

सीएम राइज (SDM) स्कूल नरसिंहपुर में पदस्थ शिक्षक महेन्द्र सिंह लोधी ने एक नवीन स्केल की खोज की है, उनका दावा है कि यह स्केल अद्वितीय और मौलिक है। यह स्केल ज्यामितीय सिध्दांत पर कार्य करता है। वर्तमान में प्रचलित स्केलों की मापन क्षमता दशमलव के बाद अधिकतम 2 या 3 अंकों तक होती है लेकिन इस स्केल के माध्यम से दशमलव के कई स्थानों तक शुद्ध मापन किया जा सकता है।

इस स्केल का प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत नरसिंहपुर दलीप सिंह के सामने भी किया गया। दलीप सिंह एक भारतीय प्राद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विद्यार्थी रहे हैं और गणित के जानकार हैं और वे भी स्केल की कार्यविधि एवं सिद्धांत से पूरी तरह संतुष्ट दिखाई दिये। दलीप सिंह ने ही इस स्केल के बारे में मैथ्स जर्नल में प्रकाशित करने की बात कही और इसके लिए तरीका भी बताया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर एचपी कुर्मी ने भी शिक्षक महेंद्र सिंह लोधी की सहायता की। वैसे लोधी अब तक कई शोध कर चुके हैं और उनका यह तीसरा अहम शोध है।  इसके पहले उन्होंने पाई के दो नए सूत्र दिए हैं। अब इलाके के गणित के जानकारों और शिक्षक वर्ग को अपेक्षा है कि शासन ऐसे शोध कार्यों को संज्ञान में लेते हुए प्रामाणिकता की जांच करेगी और संतुष्ट होने पर लोधी को सम्मानित करे तथा उन्हें इस तरह के शोध कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सहायता करे।


Related





Exit mobile version