संत रामभद्राचार्य पर आपत्तिजनक पोस्ट, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के आरोप का मामला दर्ज


रामकथा वाचक संत रामभद्राचार्य के बारे में फेसबुक पर की है आपत्तिजनक पोस्ट


DeshGaon
नरसिंहपुर Updated On :

नरसिंहपुर। फेसबुक पर एक युवक ने रामकथा वाचक प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य पर आपत्तिजनक पोस्ट की है। इस मामले में गोटेगांव निवासी एक युवक की शिकायत पर नरसिंहपुर के एक आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, आरोपी युवक की पुलिस तलाश कर रही है।

शहर के गांधी वार्ड निवासी कार्तिक नेमा ने नरसिंहपुर तलापार निवासी नसीर अहमद के खिलाफ 21 जुलाई की दोपहर को थाने में यह लिखित शिकायत दर्ज कराई कि नसीर अहमद ने संत रामभद्राचार्य के संबंध में फेसबुक पर गलत फोटो पोस्ट कर टीका टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि इस अमर्यादित आपत्तिजनक पोस्ट से उनकी भावनाओं को चोट पहुंची है। बताया गया कि इसके पहले नसीर अहमद कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भी गलत आपत्तिजनक कमेंट कर चुका है।

पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच की और पाया कि नियम कायदों का उल्लंघन है। इस पर पुलिस ने कार्तिक नेमा की शिकायत पर नरसिंहपुर के युवक नसीर अहमद पिता रफीक अहमद 42 वर्ष के खिलाफ फोटो, प्रतीक चिन्ह, शब्दों आदि के जरिए किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने, सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में आईपीसी धारा 295 ए औरआईटी एक्ट 67 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तो उसकी तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि संत रामभद्राचार्य को जगद्गगुरु की उपाधि मिली है। वे बचपन से ही नेत्रहीन हैं, लेकिन 20 से अधिक भाषाएं जानते हैं और कई ग्रन्थों की रचना कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इनकी संख्या 80 के करीब है। राम जन्मभूमि मामले में भी वे पक्षकार रहे हैं।