नरसिंहपुर। गणतंत्र दिवस की सुबह जिले के लोगों के लिए सर्द सितम वाली सुबह रही और दिन के 11 बजे भी वाहनों को हेडलाइट चालू रखने की मजबूरी रही।
मंगलवार का दिन अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा, जिसका तापमान सामान्य से लगभग 4 डिग्री नीचे लुढ़क कर 19.6 डिग्री दर्ज किया गया। सर्द हवाओं के साथ घने कोहरे की मौजूदगी अधिक रही और दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।
इस वजह से वाहन चालकों को हेडलाइट चालू रखने की मजबूरी रही। घने कोहरे ने तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल डाले रखी। इसके पहले रात का तापक्रम भी सामान्य से एक डिग्री कम 10.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मंगलवार की सुबह वातावरण में नमी की मौजूदगी 76 प्रतिशत दर्ज की गई। सर्द हवाओं और घने कोहरे की वजह से कृषि प्रधान जिले के किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अब एक बार फिर रुठ रहे मौसम से उनकी दलहनी फसलों पर पाला तुषार न पड़ जाए।
पिछले चार-पांच साल से रबी और खरीफ की फसल प्राकृतिक आपदा झेल रही हैं। अब एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के असर से खेती-बाड़ी पर विपरीत असर पड़ने की संभावना है।
पाला तुषार से विशेष तौर पर अरहर और चने की फसल को काफी नुकसान होने का अंदेशा है। तुषार पाले का डर बना हुआ है।