नरसिंहपुरः लाखों रुपये कीमत का बिजली का सामान मिला लावारिस


बंगले में जब अधिकारियों की नज़र पड़ी तो वहां बड़े पैमाने पर वायर, केबिल, पोल शिफ्टिंग की सामग्री, एंगल, मीटर, टावर या पोल को लगाने के लिए और भी कई कीमती सामग्री बरामद हुई।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :

नरसिंहपुर। बरमान में जहां बुलडोजर भवन ढ़हा रहा था प्रशासन चौकस था इसी भवन के नजदीक एक बंगलानुमा बिल्डिंग में प्रशासन को कई लाख रूपए मूल्य का बिजली का सामान मिला है।

ख़बर है कि यह मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक कनिष्ठ अभियंता की सांठगांठ से रखा गया है हालांकि यह केवल आरोप है और जांच का विषय है।

बंगले में जब अधिकारियों की नज़र पड़ी तो वहां बड़े पैमाने पर वायर, केबिल, पोल शिफ्टिंग की सामग्री, एंगल, मीटर, टावर या पोल को लगाने के लिए और भी कई कीमती सामग्री बरामद हुई।

कलेक्टर ने इस मामले में फौरन मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को तलब किया। उनसे पूरे सामग्री की सूची बनाने, पंचनामा तैयार करने के लिए कहा गया।

अब यह कहा जा रहा है कि यह सामग्री लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाली किसी ठेकेदार की है जिसने यह वहां पर रख दी। चूंकि यह जगह कनिष्ठ अभियंता के किसी परिजन के नाम से हैं और वह ठेकेदार परिचित हैं इसलिए यह सामग्री रख दी गई।

  यूएस पाराशर, कार्यपालन यंत्री नरसिंहपुर से सीधी बात

सवालः बरमान में बिजली की जो सामग्री बरामद हुई है वह वहां पदस्थ कनिष्ठ अभियंता की है?

जवाबः कार्यपालन यंत्री- जो सामग्री बरामद हुई है वह असल में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की है। मां नर्मदा कंस्ट्रक्शन के नाम से लोनिवि के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट का वह ठेका है उसकी वह सामग्री है। पोल शिफ्टिंग का कार्य है जिसके टेंडर भी हो चुके थे।

सवालः जो सामग्री बरामद हुई है क्या वह कनिष्ठ अभियंता के निवास से बरामद हुई है।
जवाबः  नहीं, वह निवास कनिष्ठ अभियंता का नहीं है वह निवास किसी परिचित का है जहां ठेकेदार ने वह सामग्री रखी है।

सवालः बरमान विद्युत वितरण केन्द्र के पदस्थ कनिष्ठ अभियंता प्रवेश लोधी जिले में 5-6 साल से पदस्थ है। हाल ही में उनका पन्ना ट्रांसफर भी हुआ है वह अंडर ट्रांसफर हैं फिर भी यहां पर पदस्थ है इसके पहले भी उनका ट्रांसफर हुए थे।
जवाबः  हां, वह अंडर ट्रंासफर हैं लेकिन उनके स्थान पर किसी दूसरे की पोस्टिंग नहीं हुई। इस वजह से वह अभी यही पर हैं।



Related