नरसिंहपुरः एनटीपीसी में किराये पर कार लगाने के नाम पर ले उड़ा वाहन


गाडरवारा में एक व्यक्ति ने बारहबड़ा निवासी एक व्यक्ति की कार को एनटीपीसी में 27 हजार रुपये प्रति माह में किराये पर लगाने के लिए बात की। शपथ पत्र तैयार कराया और तीन-चार महीने बाद कार लेकर चंपत हो गया।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
car-and-thug

– पीड़ित ने कराई रिपोर्ट, पुलिस ने धारा 420 के तहत दर्ज किया अपराध।
नरसिंहपुर। गाडरवारा में एक व्यक्ति ने बारहबड़ा निवासी एक व्यक्ति की कार को एनटीपीसी में 27 हजार रुपये प्रति माह में किराये पर लगाने के लिए बात की। शपथ पत्र तैयार कराया और तीन-चार महीने बाद कार लेकर चंपत हो गया।

पीड़ित शख्स ने गाडरवारा थाने में इसकी शिकायत व रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

पुलिस के मुताबिक, बारहबड़ा निवासी यदुराज वर्मा (61 साल) ने शिकायत की है कि बनखेड़ी निवासी आनंद बरोलिया ने उसकी कार धोखा देकर हथिया ली। यदुराज वर्मा ने कार संख्या एमपी04सीवाय4420 को साल 2019 में एक फाइनेंस कंपनी से उठाया था। इसी दरमियान उनका संपर्क मिढ़वानी वाले ज्ञानी गुर्जर से हुआ।

ज्ञानी गुर्जर ने कहा कि आनंद बरोलिया एनटीपीसी में कार को किराये से लगवा देते हैं। आनंद बरोलिया का एनटीपीसी में अच्छा संपर्क है। ज्ञानी गुर्जर ने ही आनंद बरोलिया से संपर्क कराया और फिर उससे कार को लेकर चर्चा हुई।

आनंद बरोलिया निवासी पलिया पिपरिया हाल मुकाम गाडरवारा ने 27 हजार रुपये प्रति माह किराये पर तहसीलदार कार्यालय से शपथ-पत्र नोटरी से सत्यापित भी कराया और फिर यदुराज से आनंद ने वह कार ले ली।

तीन महीने तक उसने किराया भी दिया, लेकिन जब कई माह तक किराया नहीं मिला तो यदुराज ने आनंद से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका पता नहीं चला। किराये से लगाने के नाम पर आनंद कार लेकर नौ दो ग्यारह हो गया।

इस मामले में यदुराज ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने आनंद बरोलिया के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।



Related