नरसिंहपुरः परीक्षा देकर लौट रहे छात्र हादसे का शिकार, दो की मौत एक गंभीर


बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे परीक्षा देकर वापस अपने गांव महका जा रहे तीन छात्र तेज रफ्तार से आ रही एक मारुति वैन से टकरा गए।


DeshGaon
नरसिंहपुर Published On :

नरसिंहपुर। परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्र बुधवार सुबह एक हादसे का शिकार हो गए। इस भीषण हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवारों में मातम है। वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।

बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे परीक्षा देकर वापस अपने गांव महका जा रहे तीन छात्र तेज रफ्तार से आ रही एक मारुति वैन से टकरा गए। ये टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही नितिन पिता गया प्रसाद मेहरा 18 वर्ष और राहुल पिता अरविंद नौरिया 18 वर्ष ने की मौत हो गई जबकि एक छात्र सोमनाथ बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत ही बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

घटना जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव धमना स्थित बिजली पावर हाउस के नजदीक की है। एमपी20 बीए 3862 नंबर की जिस वैन से इन छात्रों का एक्सीडेंट हुआ  एक तेज रफ्तार मारुति वैन MP – 20, बीए 3862 गांव से शहर तरफ़ रही थी और छात्र अपनी मोटरसाईकिल से परीक्षा देकर अपने गांव की ओर जा रहे थे।

मृतक छात्रों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की हालत खराब है। छात्रों की मां खबर सुनकर बेसुध हो गईं।


Related





Exit mobile version