नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में सालीचौका के नजदीक शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।
स्टेट हाइवे क्रमांक 22 आमगांव छोटा तालाब क्रॉसिंग रोड के पास शुक्रवार की शाम लगभग पौने सात बजे गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को बुरी तरह टक्कर मार दी।
बाइक सवार दो भाई बनखेड़ी जिला होशंगाबाद के बताए गए हैं, जो नरसिंहपुर इलाज के लिए आए हुए थे। तिवारी परिवार के दोनों भाई जैसे ही आमगांव छोटा तालाब के पास टर्निंग क्रॉस करने लगे तो सामने से गन्ने से लदी आई डबल ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गए।
ट्रॉली के नीचे दो में से एक भाई का सिर आ गया जो बुरी तरह कुचल गया जबकि दूसरा भाई बुरी तरह घायल हो गया। घायल को आसपास के लोगों द्वारा एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल भेजा गया।
वहीं, दूसरा हादसा सांईखेड़ा के झिकोलीरोड स्टेट हाइवे 44 पर खेमरिया फार्म हाउस तूमड़ा के बीच हुआ जहां दो बाइक आपस में टकरा गए, जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।
सभी घायलों को सांईखेड़ा अस्पताल भेजा गया। इन तीन घायलों में दो शख्स कौड़िया के निवासी हैं जबकि एक मेहरागांव सांईखेड़ा निवासी है। तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस के एमटी संदीप जाटव व पायलट अनिल रैकवार ने अस्पताल पहुंचाया।